Latest Update

Natural1-जिन किसान भाइयों का आधार से स्टेटस चेक करने पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगी दिखाई देता है (यानि Installment Stopped by State दिखाई दे रहा है ) उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी | चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करके मोबाइल एप्प डाउनलोड करें Natural2- जिन किसान भाइयों के पीएम किसान का स्टेटस चेक करने पर बैंक खाते की जगह पर आधार संख्या आ रही है उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी Natural3- जिन किसान भाइयों का आधार वेरीफाई नहीं है उन किसान भाई के पंजीकरण में दो प्रकार की समस्या हो सकती है. (i) -पीएम किसान साइड पर अगर आधार नंबर डालने पर अगर आपका डाटा दिख जाता है तब आपका आधार और पंजीकरण में नाम अलग अलग है इसको सही करने के लिए आप किसी भी कामन सर्विस सेंटर पर संपर्क कर सकते है. (ii)– पीएम किसान साइड पर बैंक खाता डालने पर डाटा दिख जाता है लेकिन आधार से डाटा नहीं दिखता इसको सही करने के लिए किसान भाई कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडार पर या कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क कर अपना आधार बेरीफाई करा सकते है। Natural4- जिन किसान भाइयों के पीएम किसान का स्टेटस चेक करने पर गांव का नाम जनपद तथा राज्य का नाम नहीं दिख रहा है उन सभी किसान भाइयों की किस्त गांव जनपद और राज्य दिखने पर ही आएगी। Natural5- किसान द्वारा स्वय या CSC के द्वारा ऑनलाइन किये गए PM किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति चेक करने पर यदि रिजेक्टेड by स्टेट / डिस्ट्रिक्ट (Rejected By State/District) लिखकर आ रहा है तो उन किसानो का पंजीकरण पहले से ही किया हुआ है लेकिन उनका पंजीकरण अपात्र बाली सूची में है | पंजीकरण अपात्र होने के कारण उनकी एक भी क़िस्त नहीं आयी है| किसान भाई नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपना खाता न० या मोबाइल न० , या अपना नाम डालकर अपना किसान पंजीकरण सर्च कर सकते है

पीएम किसान योजना से संबंधित जानकारी

पीएम किसान योजना से संबंधित जानकारी                                

1-  जिन किसान भाइयों का आधार से स्टेटस चेक करने पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगी  दिखाई देता है (यानि Installment Stopped by State दिखाई दे रहा है ) उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है  जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी | इसके लिए किसान भाई अपने अपने बैंक खाते में आधार लिंक करवा ले और साथ ही बैंक में आधार से kyc भी करा ले जिससे PM किसान की किस्ते आसानी से आपके आधार लिंक्ड बैंक खाते में पहुच जाये |
नोट - कृपया ध्यान कुछ किसान भाइयो ने पेटीएम(Paytm) kyc करने वाले लोगो से Paytm Kyc करवाई है तो  उन किसान भाइयो की आधार के माध्यम से  आने वाली PM किसान की किस्त Paytm Payment Bank खाते में पहुच सकती है इसलिए यदि किसी ने Paytm kyc कराई है और उन्हें इसकी  जानकारी नहीं है वे सभी लोग यह चेक कर ले कि  उनका आधार किस बैंक में मैप किया हुआ है  ऐसे सभी किसान भाई  नीचे दी  गयी लिंक से अपना  स्टेटस चेक कर सकते है 
2- जिन किसान भाइयों के पीएम किसान का स्टेटस चेक करने पर बैंक खाते की जगह पर आधार संख्या आ रही है उन सभी किसान भाइयों का भुगतान आधार के माध्यम से किया जा रहा है  जिस बैंक में किसान का आधार मैप होगा उसी खाते में पीएम किसान की किस्त आयेंगी                                               
3-     जिन किसान भाइयों का आधार वेरीफाई नहीं है  उन किसान भाई के पंजीकरण  में दो प्रकार की समस्या हो सकती है.         

(i) -पीएम किसान साइड पर अगर आधार नंबर डालने पर अगर आपका डाटा दिख जाता है तब आपका आधार और पंजीकरण में  नाम अलग अलग है इसको सही करने के लिए आप किसी भी कामन सर्विस सेंटर पर संपर्क कर  सकते है.                                                    

(ii)– पीएम किसान साइड पर बैंक खाता डालने पर डाटा दिख जाता  है लेकिन आधार से डाटा नहीं दिखता इसको सही करने के लिए  किसान भाई कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडार पर या कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से संपर्क कर अपना आधार बेरीफाई करा सकते है।            
   
4- किसान द्वारा स्वय या CSC के द्वारा ऑनलाइन किये गए PM किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति चेक करने पर यदि रिजेक्टेड by स्टेट / डिस्ट्रिक्ट (Rejected By State/District) लिखकर  आ रहा है तो उन किसानो का पंजीकरण पहले से ही किया हुआ है लेकिन उनका पंजीकरण अपात्र बाली सूची में है | पंजीकरण अपात्र होने के कारण उनकी एक भी क़िस्त नहीं आयी है| किसान भाई  नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके अपना खाता न० या मोबाइल न० , या अपना नाम डालकर अपना किसान पंजीकरण सर्च कर सकते है

अपना किसान पंजीकरण न० देखे


1 comment:


  1. I was planning to invest my money in the best insurance services with top notch facilities thanks to your article I got a better picture about best critical illness insurance.Keep up the good work.

    ReplyDelete